Wednesday, December 30, 2015

Net neutrality

नेट न्यूट्रलिटी पर हाल के विवाद ने मुझे इसे कुछ विस्तार से समझने का मौका दिया। फेसबुक ने अभी हाल ही में भारत समेत कुछ देशों में  FREE BASICS  के नाम से नयी सेवा शुरू की है
इस नई "फ्री बेसिक" सेवा की कुछ  खास  बातें:-

1) यह इंटरनेट का ही एक छोटा रूप है।
2) इसके तहत कुछ चुने हुए वेबसाइटों/सेवाओं तक पहुँच को मुफ़्त में उपलब्ध कराया जायेगा।
3) इसमें लगने वाली लागत का  वहन टेलिकॉम सेवा प्रदाता कंपनियों द्वारा किया जायेगा।
4) यह सेवा फेसबुक के माध्यम से प्राप्त होगा।
5) फेसबुक इस सेवा के लिए द्वाररक्षक का काम करेगा।
6) इससे बहुत से ऐसे लोग जो इंटरनेट की पहुँच से दूर  है अब उन्हें भी इंटरनेट के इस्तेमाल की सुविधा मिल पायेगी।
7) इस सेवा में VoIP सेवा तथा वीडियो सेवा की सुविधा नहीं है।